हे गोविन्द मिलती मैं तुझसे पर तेरा पता मालूम नहीं
कुछ कहती अपनी और सुनती पर तेरा पता मालूम नहीं
बैचैन है रोते रहते है आँखों में फिर भी अश्क नहीं
है शिकवे और गिले कितने होठो पर फिर भी लफ्ज़ नहीं
तेरे सामने बैठके मैं रोती पर तेरा पता मालूम नहीं
हे गोविन्द ....
सब सगे संबंधी है यूँ तो पर इनमे कोई रस ही नहीं
कहने को कण कण में तुम हो पर मिलती तेरी खबर भी नहीं
हसरत तो तेरे दीदार की है पर तेरा पता मालूम नहीं
हे गोविन्द .....
कई जतन हरि कर देख लिए आशा की कली नहीं खिलती
अँधियारा ही अँधियारा है दिल में कोई जोत नहीं जलती
सब छोड़ शरण त्रि आ जाती पर तेरा पता मालूम नहीं
हे गोविन्द .......

No comments:
Post a Comment