तुम से हो जोड़ी, तुम से हो जोड़ी
साची प्रीत हम तुम से हो जोड़ी
तुम से हो जोड़ी, औरन संग तोड़ी
जो तुम दियरा तो ह्म बाती
जो तुम तीर्थ तो ह्म जाती
जो तुम गिरिवर तो हम मोरा
जो तुम चन्दा तो हम है चकोरा
माधव तुम न तोरो तो हम नाहि तोरे '
तुम संग तोरे तो कौन संग जोरे
जह जह जाऊं वहां तेरी सेवा,
तुम सौ ठाकुर, और ना देवा,
तुम्हरा भजन काटे जम फासा
भग्त हेत गावे "रविदासा"
''जय श्री राधे कृष्णा ''

No comments:
Post a Comment